Friday, 4 August 2017

CLASSES

छात्र छात्रायें ध्यान दें

दिनांक 15 JULY  2017 से दोनों पाली की कक्षायें पालीवार नियमित रूप से संचालित की जा रही है  । अतः समस्त छात्र अपनी अपनी पाली में ही कक्षाओं में उपस्थित हों । 
सभी छात्र अनुपालन सुनिश्चित करें ।

ऐसा देखा जा रहा है कि छात्र छात्रा संस्था में काफ़ी कम संख्या में उपस्थित हो रहे हैं । इस कारण नियमित कक्षाओं का संचालन बाधित हो रहा है । स्पष्ट रहे कि शासन के निर्देशानुसार किसी भी छात्र​-छात्रा की उपस्थिति ७५% से न्यून होने पर उसे परीक्षा में सम्मिलित होने तथा छात्रवृत्ति - शुल्कप्रतिपूर्त्ति से वंचित कर दिया जायेगा । अतः छात्र छात्रा परीक्षा परिणाम घोषित न होने अथवा अन्य किसी कारण को आधार बनाकर संस्था से अनुपस्थित न रहें अन्यथा की स्थिति में परिणाम के सम्पूर्ण उत्तरदायी वे स्वयं होंगे ।

"अतः अतिशीघ्र संस्था में उपस्थित हों,  तथा कक्षाओं के नियमित संचालन में प्रतिभागिता सुनिश्चित करें ।" 


No comments:

Post a Comment