Wednesday, 23 August 2017

AMPUS INTERVIEW 21/08/2017

दिनांक २१/०8/२०१७ को संस्था में सी० एल० गुप्ता आई० इंस्टिट्यूट द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक मुरादाबाद में कैंपस इंटरव्यू का अय्योजन किया गया जिसमे 5 छात्राऔ का चयन ( कम्पुटर साइंस ) अंतिम रूप से किया गया | प्लेसमेंट टीम एवं चयनित छात्राओं को संस्था परिवार की और से बहुत बहुत शुभकामनाये |

पंडित दीन दयाल उप्पाध्याय संगोष्ठी दिनांक 22/०८/२०१७












Friday, 4 August 2017

चेतावनी

चेतावनी  :


संस्था में रैगिंग पूर्णतः निषिद्ध है । किसी छात्र​ के विरुद्ध रैगिंग सम्बन्धी शिकायत पाये जाने पर अत्यन्त कड़ी कार्यवाही की जायेगी । 
समस्त छात्र एण्टी रैंगिंग शपथ पत्र आनलाइन अनिवार्य रूप से भरें ।

CLASSES

छात्र छात्रायें ध्यान दें

दिनांक 15 JULY  2017 से दोनों पाली की कक्षायें पालीवार नियमित रूप से संचालित की जा रही है  । अतः समस्त छात्र अपनी अपनी पाली में ही कक्षाओं में उपस्थित हों । 
सभी छात्र अनुपालन सुनिश्चित करें ।

ऐसा देखा जा रहा है कि छात्र छात्रा संस्था में काफ़ी कम संख्या में उपस्थित हो रहे हैं । इस कारण नियमित कक्षाओं का संचालन बाधित हो रहा है । स्पष्ट रहे कि शासन के निर्देशानुसार किसी भी छात्र​-छात्रा की उपस्थिति ७५% से न्यून होने पर उसे परीक्षा में सम्मिलित होने तथा छात्रवृत्ति - शुल्कप्रतिपूर्त्ति से वंचित कर दिया जायेगा । अतः छात्र छात्रा परीक्षा परिणाम घोषित न होने अथवा अन्य किसी कारण को आधार बनाकर संस्था से अनुपस्थित न रहें अन्यथा की स्थिति में परिणाम के सम्पूर्ण उत्तरदायी वे स्वयं होंगे ।

"अतः अतिशीघ्र संस्था में उपस्थित हों,  तथा कक्षाओं के नियमित संचालन में प्रतिभागिता सुनिश्चित करें ।" 


Thursday, 3 August 2017

CAMPUS INTERVIEW BY CL GUPTA EYE INSTITUTE IN POLYTECHNIC

दिनांक ०३/०८/२०१७ को संस्था में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कियका गया जिसमे चार छात्रो का चयन हुआ है |


PLANTATION IN INSTITUTE DATE -04/08/2017


















Wednesday, 2 August 2017

Retirement -- Sh.A.K. Gupta

संस्था के बरिष्ठ सहायक श्री अवनेश कुमार गुप्ता दिनांक ३१ जुलाई २०१७ को सेवानिर्वत हो गए | संस्था उनके योगदान को कभी नहीं भुला पायेगा |
संस्था उनके उज्जवल भविष्य एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है |