GOVT. POLYTECHNIC IS A WELL RECOGONISED INSTITUTE FOR PROVIDING TECHNICAL EDUCATION.
Friday, 24 November 2017
Thursday, 23 November 2017
ADMIT CARD
सभी छात्र ध्यान दे एडमिट कार्ड स्टूडेंट लिंक पर जल्द ही उपलब्ध हो जाएँगे | अपना स्टूडेंट लॉग इन चेक करते रहे |
Friday, 27 October 2017
Sunday, 22 October 2017
Monday, 2 October 2017
Sunday, 1 October 2017
Thursday, 28 September 2017
Sunday, 24 September 2017
जरुरी सुचना - दीक्षांत समारोह
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वे छात्र छात्राए , जिन्होंने 2017 में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया है , और 2 अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में डिप्लोमा प्राप्त करना चाहते है , वे 2 अक्तूबर से पहले अपनी बकाया फीस चालान के माध्यम से जमा करना सुनिश्चित करे , अन्यथा कि स्थिति में उन्हें डिप्लोमा दिया जाना संभव नहीं हो पायेगा |
2017 DIPLOMA ON 2ND OCTOBER
2017 में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उन्हें दिनांक 02 अक्टूबर 2017 को डिप्लोमा एवं मार्कशीट प्रदान कि जाएगी | इसलिय सभी छात्र एवं छात्राय दिनांक 02 अक्तूबर 2017 को प्रात 09 बजे संस्था में आना सुनिश्चित करे |
Monday, 11 September 2017
Tuesday, 5 September 2017
Monday, 28 August 2017
Wednesday, 23 August 2017
Friday, 18 August 2017
Monday, 14 August 2017
Friday, 4 August 2017
चेतावनी
चेतावनी :
संस्था में रैगिंग पूर्णतः निषिद्ध है । किसी छात्र के विरुद्ध रैगिंग सम्बन्धी शिकायत पाये जाने पर अत्यन्त कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
समस्त छात्र एण्टी रैंगिंग शपथ पत्र आनलाइन अनिवार्य रूप से भरें ।
CLASSES
छात्र छात्रायें ध्यान दें
दिनांक 15 JULY 2017 से दोनों पाली की कक्षायें पालीवार नियमित रूप से संचालित की जा रही है । अतः समस्त छात्र अपनी अपनी पाली में ही कक्षाओं में उपस्थित हों ।
सभी छात्र अनुपालन सुनिश्चित करें ।
ऐसा देखा जा रहा है कि छात्र छात्रा संस्था में काफ़ी कम संख्या में उपस्थित हो रहे हैं । इस कारण नियमित कक्षाओं का संचालन बाधित हो रहा है । स्पष्ट रहे कि शासन के निर्देशानुसार किसी भी छात्र-छात्रा की उपस्थिति ७५% से न्यून होने पर उसे परीक्षा में सम्मिलित होने तथा छात्रवृत्ति - शुल्कप्रतिपूर्त्ति से वंचित कर दिया जायेगा । अतः छात्र छात्रा परीक्षा परिणाम घोषित न होने अथवा अन्य किसी कारण को आधार बनाकर संस्था से अनुपस्थित न रहें अन्यथा की स्थिति में परिणाम के सम्पूर्ण उत्तरदायी वे स्वयं होंगे ।
"अतः अतिशीघ्र संस्था में उपस्थित हों, तथा कक्षाओं के नियमित संचालन में प्रतिभागिता सुनिश्चित करें ।"
Thursday, 3 August 2017
Subscribe to:
Posts (Atom)