यह प्रोजेक्ट ओवर हेड टैंक आदि के लिए बनाया गया है | जो पानी के एक विशेष लेवल पर पहुचने पर अलार्म से सूचित करता है | इससे अनेक लेवल को चेक किया जा सकता है |
इस तकनीक में जैसे ही कमरे में कोई प्रवेश करता है , उस कमरे की लाइट एवं पंखा चलने लगता है, और कमरे के खली होते ही पंखा एवं लाइट बंद हो जाते है | उर्जा का सरंक्षण बहुत जरूरी है | इसी का ध्यान रखकर इस प्रोजेक्ट को बनाया गया है |
यह प्रोजेक्ट सोलर एनर्जी का प्रयोग करके मोबाइल को चार्ज करता है, आजकल सोलर एनर्जी को बहुत महत्व दिया जा रहा है, उसी का प्रयोग करके हमारे छात्रो ने यह सोलर से चलने वाला मोबाइल चार्जर बनाया है |
जिस तरेह मॉल में दरवाजा होता है जो इंसान के आने पर शूल जाता है , और बंद हो जाता है , उसी तरेह का प्रगोय हमारे छात्रो द्वारा किया गया है |सभी छात्र एवं छात्राओं को साधुबाद |
राजकीय पॉलिटेक्निक मुरादाबाद के अंतिम सेमेस्टर के छात्रो द्वारा यह फ्रिज बनाया गया है , इसमें कंप्रेसर भी है , फेन भी है और ये 3 डिग्री तक ठंडा भी करता है |