Saturday, 25 February 2017

READY FOR ANNUAL GAMES


WHITE WASH IN INSTITUTE



वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2017 संचालन समिति

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2017 के सफल संचालन ले लिए संस्था स्तर पर बिभिन्न समितिया गठित की गयी है | देखने के लिए नीची दिए लिंक पर क्लिक करे |

संचालन समितिया

Friday, 24 February 2017

स्टेट गेम्स 2017

सभी छात्र / छात्राओं को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष के राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताये राजकीय पॉलिटेक्निक मुरादाबाद में दिनांक 21 मार्च से 24 मार्च के बीच होना तय हुआ है |

Wednesday, 22 February 2017

महाशिवरात्रि

खेलो की तैयारी के बीच महाशिवरात्रि का त्यौहार गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बहुत ही उमंग और जोश से बनाया जा रहा है | कांठ रोड पर शिव भक्तो का स्वागत और आगमन लगातार जारी है | रामायण का पाठ भी शरू हो गया है |
आज संस्था के पूर्व बिभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य सही एम्० डी ० मित्तल जी भी संस्था में पधारे थे जिनके साथ एक फोटो |

Tuesday, 21 February 2017

ZONAL GAMES 2017

सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि संस्था में जोनल गेम्स होना तय हुआ है , जिसका बिबरण निम्न प्रकार है |


छूटी हुई प्रोयोगात्मक परीक्षा तिथि 22 एवं 23 फरवरी २०१७

सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है की जिन छात्र/छात्राओं की सेमेस्टर प्रयोगात्मक परीक्षा छुट गयी है वे दिनांक 22 फरवरी एवं 23 फरवरी २०१७ को राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ में उस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |


Sunday, 19 February 2017

प्रधानाचार्य महोदय


संस्था एवं छात्र हित में लगातार कार्य करते हुए |

Saturday, 18 February 2017

पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए अंतिम तारीख दिनांक 28 फरवरी 2017

समस्त जनता को सूचित किया जा रहा है की पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिषद् द्वारा पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि दिनांक १४ फरवरी से बढाकर दिनांक 28 फरवरी २०१७ कर दी गयी है | ये फॉर्म ऑनलाइन भरे जाने है |

संस्था वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताए

संस्था के सभी छात्र / छात्राओं को बताते हुए हर्ष हो रहा है की संस्था की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगियाए दिनांक २६ फरवरी से होनी तय  हुई है |

Monday, 13 February 2017

होस्टल के लिए नयी सड़क

मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि संस्था कि मुख्य भवन से छात्र होस्टल के लिए नयी सड़क का निर्माण पूरा हो चूका है | सभी को शुभकामनाये |
संस्था में साफ सफाई रखे , एवं न खुद गंदगी करे न ही दूसरों को करने दे |

Sunday, 12 February 2017

मतदान महादान

विधान सभा चुनाव २०१७ मुरादाबाद में चुनाव दिनांक १५ फरवरी को है , जिसका भी वोट बना हुआ है वो मतदान जरूर करे |

Saturday, 11 February 2017

नया छात्र छात्रावास

संस्था में छात्रों के लिए एक नया छात्रावास बन रहा है , और उम्मीद है कि आने वाले समय में वो छात्रों के रहने के लिए उपलब्ध हो जायेगा |

Wednesday, 8 February 2017

फूल और बसंत

बसंत का मौसम है और संस्था परिसर में चारो तरफ सुन्दर सुन्दर फूल खिले हुए है | आज मैंने भी एक फोटो लिया है फूलो का ...
आप सब भी इसी फूल की तरह हमेशा मुस्कराहते एवं खुश रहे |

खेलो की तेयारी 2017

संस्था के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता २०17 के लिए खेल का मैदान तैयार करवाया जा रहा है | संस्था में ट्रैक तैयार है छात्र एवं छात्रों के लिए | छात्र एवं छात्राओं को खेल के मैदान में देखकर ख़ुशी होती है |
हमें खेल के मैदान में आपको जीतते हुए देखना हमेशा अच्छा लगता है |

होस्टल के लिए सड़क का निर्माण

संस्था प्रधानाचार्य जो हमेशा छात्रो के हित के लिए सोचते रहते है , के द्वारा संस्था में मुख्य भवन से होस्टल के लिए नयी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है , जो होस्टल के छात्रो के लिए बहुत ही अच्छी खबर है |
मुझे उम्मीद है छात्र भी इस सड़क के निर्माण होने पर प्रधानाचार्य महोदय को धन्यबाद जरुर करेंगे |

Friday, 3 February 2017

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता २०१७

संस्था के सभी छात्र / छात्राओं को अवगत करते हुए हर्ष हो रहा है की गत वर्षों की भांति इस वर्ष  भी संस्था के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन माह फरवरी में किया जाना प्रस्तावित है | साथ ही संस्था का वार्षिकोत्सव भी बनाया जाना है |


संस्था के जो भी छात्र / छात्राए सांस्क्रतिक कार्यक्रम में भाग लेना चाहता है वो  संस्था में श्रीमती निधि , व्याख्याता सिविल या  श्रीमती प्राची सिंह , व्याख्याता यांत्रिक से संपर्क कर सकते है |


छात्र एवं छात्राओं को ये भी बताते हुए हर्ष हो रहा है की इस बार जोनल गेम एवं स्टेट गेम भी मुरादाबाद में करवाया जाना प्रस्तावित है , सभी छात्र /छत्राओ से अपेक्षा की जाती है की वो अनुशाशन में रहते हुए मनोयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयास करे |