Tuesday, 27 December 2016

NEW PAPER SCHEME

ये बोर्ड पर उपलब्ध सबसे नवीन परीक्षा कार्यक्रम है |

DATE SHEET

सभी छात्र एवं छात्राओं की सुबिधा के लिए एक्साम का परीक्षा कार्यक्रम यहाँ दिया जा रहा है | अधिक जानकारी के लिए संस्था का नोटिस बोर्ड ही देखे | किसी भी गलती के लिए ये पोर्टल जिम्मेदार नहीं है | सही जानकारी हेतु BTE बोर्ड के वेबसाइट WWW.BTEUP.AC.IN ही देखे |

परीक्षा कार्यक्रम

SEATING PLAN

सभी छात्र एवं छात्राओं की सुबिधा के लिए मास्टर सीटिंग प्लान एवं कमरों का सीटिंग प्लान यहाँ दिया जा रहा है | अधिक जानकारी के लिए संस्था का नोटिस बोर्ड ही देखे |

मास्टर सीटिंग प्लान


शुभकामनाये

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को कल दिनांक २८/१२/२०१६ से प्रारंभ होने वाली सेमेस्टर परीक्षा के लिए शुभकामनाये | आप सभी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करे |  BTE साईट पर परीक्षा कार्यक्रम को देखते रहे |

Friday, 16 December 2016

प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना मेला

अंतिम वर्ष के सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना मेला , राजकीय पॉलिटेक्निक मुरादाबाद परिसर में दिनांक 17 एवं 18 दिसम्बर २०१६ को आयोजित किया जा रहा है |

Tuesday, 6 December 2016

BACK PAPER AND SPACIAL BACK PAPER EXAM SCHEME

संस्था के सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है की सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर - २०१६ के बेक पेपर एवं विशेष बेक पेपर की स्कीम बी ० टी० साईट पर आ चुकी है | आपकी सुबिधा के लिए उसका लिंक यहाँ भी दिया जा रहा है |

बेक पेपर एवं विशेष बेक पेपर परीक्षा स्कीम

Sunday, 4 December 2016

Fresher Party

कल दिनांक ०४/१२/२०१६ को महिला होस्टल में छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया , जिसमे स्टाफ के सभी सदस्य भी परिवार के साथ बुलाये गए थे | प्रधानाचार्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे | सभी छात्राओं को इस सफल कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाईया और उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें बहुत सी शुभकामनाये |

Thursday, 1 December 2016

नोमिनल रोल ( NOMINALL ROLL )

सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनके नोमिनल रोल संस्था में प्राप्त हो चुके है |

अपना रोल नंबर देखने के लिए समन्धित ब्रांच पर क्लिक करे |


1. CIVIL ENGINEERING
2. ELECTRICAL ENGINEERING
3. MECHANICAL ENGINEERING
4. CIVIL LATERAL ENTRY
5. ELECTRICAL LATERAL ENTRY
6. MECHANICAL LATERAL ENTRY 
7. CIVIL 722 STUDENT LIST

Friday, 25 November 2016

बेक पेपर एवं विशेष बेक पेपर परीक्षा शुल्क

संस्था के सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है की वे दिनांक 28 नवम्बर तक निम्न पत्र के अनुसार अपनी बैक पेपर एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा शुल्क संस्था में जमा करा दे |

Monday, 21 November 2016

सेत्रिक परीक्षा टाइम टेबल

सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है की उनकी दिनांक 25 नवम्बर से होने वाली सत्रिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है | आपकी सुबिधा के लिए इसे यहाँ भी दिया जा रहा है |

Enterpreneur Seminar Day-1

आज से संस्था में ३ दिवसीय सेमिनार आरम्भ हुआ है | जिसमे टाटा केमिकल से आये हुए प्रतिनिधियों ने संस्था के छात्रों को स्व रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया | संस्था के छात्रों ने अनुशासित होकर कार्यक्रम में भाग लिया |

Thursday, 17 November 2016

सेमेस्टर एक्साम टाइम टेबल

सभी छात्र /छात्राओं को सूचित किया जाता है की उनकी दिसम्बर माह में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा का टाइम टेबल बोर्ड की साईट पर जारी किया जा चूका है .. आपकी सुबिधा के लिए यहाँ भी एक्साम टाइम टेबल दिया जा रहा है |

एक्साम टाइम टेबल

Wednesday, 16 November 2016

प्रोयोगात्मक परीक्षाये

सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है की आपकी सेमेस्टर परीक्षा की प्रोगात्मक परीक्षाये दिसम्बर के पहले हफ्ते से प्रस्तावित है | कृपया छात्र तैयार रहे |

Tuesday, 15 November 2016

सेमेस्टर परीक्षा

राजकीय पॉलिटेक्निक मोरादाबाद के सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है की उनकी दिसम्बर माह में होने वाली सेमेस्टर प्राणली की परीक्षाये नियत समय पर होंगी | उसमे किसी प्रकार का कोई बदलाब नहीं किया गया है |


Tuesday, 8 November 2016

सैत्रिक परीक्षा २०१६

संस्था के सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है की उनकी प्रथम सेमेस्टर की सैत्रिक परिक्षाए दिनांक 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक प्रस्तावित है | सैत्रिक परीक्षाओं की अबधि डेढ घंटे की होगी एवं उसके मार्क्स 25 होंगे | ये परिक्षाए आंतरिक स्तर पर होंगी |

ENTERPRENURSHIP AWARENESS CAMP

संस्था के अंतिम वर्ष के सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है की संस्था में टाटा केमिकल , बबराला के सहयोग से एक ENTREPRENEURSHIP AWARENESS CAMP दिनांक २१ नवम्बर से 23 नवम्बर तक कराया जाना प्रस्ताबित है , अधिक जानकारी के लिए छात्र / छात्राए संस्था के श्री दीपक भारद्वाज , कर्मशाला अनुदेशक से संपर्क कर सकते है |

Friday, 4 November 2016

MODEL TEST PAPER

बोर्ड ने मॉडल टेस्ट पेपर साईट पर उपलब्ध करा दिए है आपकी सुबिधा के लिए यहाँ भी लिंक दिया जा रहा है |

1 मैथ मॉडल PAPER

2. फिजिक्स मॉडल पेपर

3. केमिस्ट्री मॉडल पेपर 

4. फाउंडेशन कम्युनिकेशन  

MODEL PAPER

बोर्ड छात्रो की सुबिधा के लिए मॉडल पेपर साईट पर अपलोड करने वाला है ..बोर्ड की साईट को समय समय पर चेक करते रहे |


SCHOLARSHIP DATA CORRECTION DATE

सभी छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है की स्कालरशिप पोर्टल पर डाटा को सही करने की तिथि 16 नवम्बर से २६ नवम्बर निर्धारित की गयी है , जो भी छात्र / छात्राए अपने डाटा को संसोधन करने चाहते है वो SCHOLARSHIP क्लिक करे |

Tuesday, 1 November 2016

BOARD FORMS -- LAST CHANCE

परिषद् ने छात्र / छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एक अंतिम मौका और दिया है -- बोर्ड फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर कर दी गयी है |

Wednesday, 26 October 2016

Happy Diwali

संस्था परिवार की और से सभी गुरुजनों एवं छात्र / छात्राओ को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये |



झिलमिलाते दीपों कीरोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके
घर में
सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए
शुभ दीपावली!

Friday, 21 October 2016

शोक सन्देश

संस्था के श्री दीपक भारद्वाज , कर्मशाला अनुदेशक की माताजी का स्वर्गवास आज दिनांक 22/10/2016 को हो गया है | हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्राथना करते है और ईश्वर से शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करने की कामना करते है |


बोर्ड फॉर्म भरने के लिए पोर्टल दिनांक 22/10/16 से 24/10/16 तक खोला जा रहा है | जो छात्र/छात्राए फॉर्म भरने से रह गयी हो वो संस्था में संपर्क कर ले |

Thursday, 20 October 2016

Computer Lab 2

यह यांत्रिक द्वितीय वर्ष के छात्रों की क्लास है ,आज छात्रों को एक्सेल सिखाया जा रहा है । एक्सेल में किस तरह सैलरी बनायीं जाती है ये छात्र सीख चुके है । छात्रों को संस्था की ऐप भी दी गयी है । सभी छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए सुभकामनाये ।

Wednesday, 19 October 2016

Computer Lab





Today I am Teaching Students How to make Blog , uses of Internet and different application of Internet.. Electrical IInd year Morning. 

Date extends for Board Form

सभी छात्र/छात्राए ध्यान दे .. बोर्ड फॉर्म भरने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है | दिनांक 22/10/2016 से 24/10/2016 तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे | अधिक जानकारी के लिए संस्था में संपर्क करे |


Thursday, 13 October 2016

बोर्ड फॉर्म २०१६ - old students ( Who was not appeared in 2016 Examination )

 ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे :-

Scruitny Result 2016

छात्र अपना स्क्रूटनी रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करे


बोर्ड फॉर्म रजिस्ट्रेशन


BTE REGISTRATION

सभी छात्र/छात्राए ध्यान दे , की बोर्ड परीक्षा सेमेस्टर एग्जाम २०१६ में भाग लेने हेतु पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15/10/2016 है जो छात्र/छात्राए  पंजीकरण करने से बंचित रह जाते है वो परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे |

Saturday, 6 February 2016

Spacial Back Paper Result Decleared

Spacial Back Paper Examination Result 2015 is Decleared .
Student can get Result Information from College.

Thursday, 4 February 2016

Aluminy

विशेष​
इस संस्था के पुरातन छात्रों से अनुरोध है कि वे स्वयं तथा अन्य साथियों से सम्बन्धित सूचना संस्था को ईमेल करने का कष्ट करें । (नाम​, ब्रान्च​, संस्था से उत्तीर्ण होने का वर्ष, वर्तमान नियुक्ति, वर्तमान पैकेज​, मोबाइल​, ईमेल​)