Sunday 17 June 2018

सहायता केन्द्र

सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद्, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र संख्या 2160/सप्रपप/ई0 -2(प्रशा0)/2018 दिनांक 14/06/2018 के सन्दर्भ में राजकीय पॉलिटेक्निक मुरादाबाद को दिनांक 15 जून 2018 से सहायता केन्द्र बनाया जा रहा है , इस सहायता केन्द्र के माध्यम से निम्नलिखित कार्यवाही पूर्ण की जाएँगी :-

1.     मुरादाबाद जनपद के ऐसे अभ्यर्थियों का जिन्हें निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्था में आवंटन प्राप्त हुआ है तथा अभ्यर्थी द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन न किया जाने की शिकायत की जाती है तो ऐसे अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राजकीय पॉलिटेक्निक , मुरादाबाद  में बने सहायता केन्द्र पर किया जायेगा |

2.     अभ्यर्थी द्वारा यदि Freeze विकल्प लिया जाता है , जिसके द्वारा अभ्यर्थी का प्रवेश अंतिम रूप से निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्था में होता है तथा अभ्यर्थी द्वारा निजी क्षेत्र की संस्था द्वारा निर्धारित मानक से अधिक शुल्क की मांग की जाने / उत्पीडन की शिकायत करता है तो ऐसे अभ्यर्थियों की फीस सहायता केन्द्र द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद्, उ०प्र० के खाते में जमा करा दी जाएगी |

3.     यह सहायता केन्द्र उन अभ्यर्थियों के लिए किर्याशील रहेगा , जिन्हें मूल आवंटित संस्था द्वारा प्रवेश देने में आनाकानी की गयी है अथवा अधिक फीस की मांग की गयी है |


4.     यह सहायता केन्द्र अवकाश के दिनों में भी कार्य करेगा |

Wednesday 13 June 2018

FREEZE FLOAT FORM


ADMISSION 2018

आज से संस्था में प्रवेश प्रक्रिया शरू हो चुकी है | सत्र 2018 - 2019 के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक मुरादाबाद में सीटो की संख्या निम्न है :-

सिविल अभि०  ------   60
विधुत अभि० ----------60 
यांत्रिक अभि० -----------60 

लेटरल एंट्री 

सिविल अभि०  ------  12
विधुत अभि० ----------06
यांत्रिक अभि० ---------06 

प्रथम राउंड में संस्था को 191 छात्र / छात्राओं ने प्रवेश के लिए अपना विकल्प दिया है |
काउंसलिंग कार्यक्रम निम्न है :-

Monday 14 May 2018

Electrical Project - Automatic Lighting


Electrical Project - Water Level indicatur

यह प्रोजेक्ट ओवर हेड टैंक आदि के लिए बनाया गया है | जो पानी के एक विशेष लेवल पर पहुचने पर अलार्म से सूचित करता है | इससे अनेक लेवल को चेक किया जा सकता है |

Electrical Project - House lighting with Energy Saving

इस तकनीक में जैसे ही कमरे में कोई प्रवेश करता है , उस कमरे की लाइट एवं पंखा चलने लगता है, और कमरे के खली होते ही पंखा एवं लाइट बंद हो जाते है | उर्जा का सरंक्षण बहुत जरूरी है | इसी का ध्यान रखकर इस प्रोजेक्ट को बनाया गया है |